Severe road accident : हाईवे पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा जख्मी…
1 min read
Severe road accident : हाईवे पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा जख्मी…
NEWSTODAYJ : उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थानाक्षेत्र के नानपुर इलाके में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। यहां, कोहरे की वजह से बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं, 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : 19 वर्षीया बेटी कोडरमा से फरार फिल्मी तरीके से मुगलसराय से बरामद…
जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। यह हादसा मुरादाबाद शहर से करीब 18 किलोमीटर दूर थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर हुआ है।उधर, इस दुर्घटना पर सीएम योगी ने तत्काल मौके पर अधिकारियों को जाने का निर्देश दिया है। सहायता पहुंचाने और स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। डीएम, एसएपी और सीएमओ मौके पर पहुंच रहे हैं।