seismic wave : झारखंड में महसूस हुआ भूकंप का झटका, 4.3 रही तीव्रता…
1 min read
seismic wave : झारखंड में महसूस हुआ भूकंप का झटका, 4.3 रही तीव्रता…
- भूकंप का झटका महसूस होने पर लोगों में भय का माहौल है। फिलहाल झटका महसूस होने पर जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
- इससे पहले एक व्यक्ति ने एएनआइ के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘क्या? क्या हम इस साल को डिलीट कर सकते हैं?
NEWSTODAYJ : झारखंड राज्य के साहिबगंज इलाके में भूकंप का झटका महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गयी। भूकंप का झटका महसूस होने पर लोगों में भय का माहौल है। फिलहाल झटका महसूस होने पर जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले 8 अगस्त को ओडिशा के गंजम और गजपति जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। जिसकी रिक्टर स्केल पर 3.8 की तीव्रता रही।
न्यूज एजेंसी एएनआइ ने दिन में 1:17 बजे नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से झाखंड के साहिबगंज जिला में भूकंप की सूचना ट्विटर पर दी, तो साहिबगंज के एक छात्र विनीत तिवारी ने लिखा कि वह साहिबगंज का रहने वाला है, लेकिन उसे पता ही नहीं चला कि वहां कोई भूकंप आया है।
यह भी पढ़े…Accused arrested : वन विभाग के एक अधिकारी की पत्नी से छेड़खानी , आरोपी ने जुर्म कबूला…
इससे पहले एक व्यक्ति ने एएनआइ के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘क्या? क्या हम इस साल को डिलीट कर सकते हैं? दिन-ब-दिन यह बद से बदतर होता जा रहा है।इसके जवाब में प्रोफेसर बडी ने लिखा, ‘हां, 2021 में तो भूकंप आयेगा ही नहीं।
An earthquake with a magnitude of 4.3 on the Richter Scale hit Sahibganj, Jharkhand today at 12:07 pm: National Center for Seismology pic.twitter.com/6JhNPv7fCt
— ANI (@ANI) August 21, 2020