Security forces success : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को मुठभेड़ में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी…

Security forces success : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को मुठभेड़ में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को सबक सिखाने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है। जम्म-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को मुठभेड़ में एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कश्मीर में सुरक्षाबलों ने चिंहित आतंकी को गोलीबारी में मार गिराया है।इस इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।
करीब 20 घंटे पहले पुलिस ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को शोपियां से ही गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। पुलिस के बयान के अनुसार शोपियां पुलिस ने नाका जाँच के दौरान सात ओजीडब्ल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड, तीन एके मैगजीन और एके के 105 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।