SBI बैंक में लगी आग, बड़ी घटना होते होते टली। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
गढ़वा।
SBI बैंक में लगी आग, बड़ी घटना होते होते टली। पढ़ें पूरी खबर…….
गढ़वा। भवनाथपुर टाऊनशिप स्थित एसबीआई में शार्ट सर्किट से आज आग लग गयी। बैंककर्मी व खाताधारकों की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वहीं बताते चलें कि बड़ी घटना होते होते टल गई। बता दें कि शुक्रवार को ग्यारह बजे के करीब एसबीआई कार्यालय के किचेन में आग लग गयी।
अफरातफरी में सभी ग्राहकों को बाहर निकाला गया।बैंककर्मी व ग्राहकों ने सूझबूझ दिखाते हुए मौके पर मौजूद आरओ वाटर विक्रेता अनिल कुमार की टँकी से तीन सौ लीटर पानी से आग बुझाने में प्रयोग किया गया जिसके बाद सेल के पानी टैंकर से आग पर काबू पा लिया गया।
मौके पर अग्निशमन दस्ता भी पहुचा किन्तु तबतक आग पर काबू पा लिया गया था। शाखा प्रबंधक बीडी उरांव ने बताया कि उक्त आगजनी में केवल इलेक्ट्रिक पैनल को ही क्षति पहुंची है जबकि पब्लिक प्रोपर्टी का कोई नुकसान नही हुआ है।