
न्यूज़ सुने
|
Saraswati Puja 2021 :माँ सरस्वती को बीएसएस महिला कॉलेज की छात्राएं कुछ इस तरह की पूजा अर्चना…
NEWSTODAYJ धनबाद : कोयलांचल के कई मुहल्लों-स्कूल-कॉलेजों में सरस्वती पूजा की धूम युवाओं को भा रहा है। ऐसे में बीएसएस महिला कॉलेज की छात्राएं जहां सरस्वती पूजा को लेकर काफी उत्साहित हैं। वही मनाइटांड़, हीरापुर, बरमसिया समेत कई अन्य इलाकों में भी छात्रों-बच्चों और युवाओं में मां सरस्वती की आराधना का उत्साह और श्रद्धा देखा जा रहा है। कई स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष छात्र पूजा में लीन देखे गए।
यहाँ देखे वीडियो।
वहीं कई स्थानों पर गीत-संगीत का भी आयोजन देखा गया। शहर के बीएसएस महिला कॉलेज में छात्राओं ने बताया कि मौसम के बदलाव की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से शुरू होती है और दूसरी ओर विद्या दायिनी मां शारदे की पूजा से छात्रों को एक उत्साह मिलता है।
जिससे कि ऐसी मान्यता है कि पूरे वर्ष पढ़ाई के दौरान मां सरस्वती की कृपा उन पर बनी रहेगी और बुद्धि विवेक तथा नृत्य संगीत में ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। छात्रों का कहना है कि वह विगत कई वर्षों से मां सरस्वती के प्रतिमा की पूजा बसंत पंचमी के दिन करते आ रहे हैं। वही कई युवाओं ने अपने छात्र काल के दौरान मां सरस्वती पूजा की यादों में भी खोए दिखे।