
न्यूज़ सुने
|
Sand Mafia Hooliganism : बालू माफिया और उसके गुर्गों ने लाठी डंडों से दो पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला , सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त…
NEWSTODAYJ : दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड में जारी बालू का अवैध व्यापार पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी करने दंडाधिकारी और पुलिस बल पहुंचे।जहां बालू माफिया और उसके गुर्गों ने लाठी डंडों से सरेआम दिनदहाड़े उनपर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने दो पुलिसकर्मियों, बिरजन उरांव और रंजीत पासवान को लाडी-डंडों से पीटकर जख्मी कर दिया और सरकारी बेलोरो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।हमलावरों ने जब्त किए गए बालू लदे ट्रैक्टरों को पुलिस के कब्जे से छीन लिया।इस मामले में पुलिस ने छोटेलाल मंडल समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ नाजायज मजमा बनाकर दंडाधिकारी और पुलिसबल पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़े…Crime News : जंगल में बिजली के खंभे से लटका युवक का शव बरामद , जांच पड़ताल में जुटी पुलिस…
जानकारी के मुताबिक दंडाधिकारी के रूप में प्रभारी सीओ मुरलीधर दिनकर रविवार को रामगढ़ थाना प्रभारी विनय कुमार, एएसआई संतोष कुमार और सशस्त्र बल के साथ अवैध बालू छापामारी के लिए रामगढ़ से डांडो की ओर जा रहे थे।इस टीम ने रास्ते में दोला मोड़ के पास दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया।कागज मांगने पर चालक की ओर से कोई कागज नहीं दिखाने पर दंडाधिकारी मुरलीधर दिनकर के निर्देश पर थाना प्रभारी और सशस्त्र बल ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और उसे थाना ले जाने लगे। इसी क्रम में दोला मोड़ के पास छोटेलाल मंडल और पंद्रह बीस की संख्या में उनके गुर्गों ने पुलिस बलपर अचानक धावा बोल दिया।
हमालवर लाठी-डंडे से लैस थे।दंडाधिकारी मुरलीधर दिनकर और थाना प्रभारी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ज्योही पुलिस सशस्त्र बल आगे आए तो अचानक छोटेलाल मंडल और उनके गुर्गों ने पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया।इस हमले में पुलिस सशस्त्र बल के जवान बिरजन उरांव और रंजीत पासवान जख्मी हो गए।