
न्यूज़ सुने
|
Robbery absconding : पेट्रोल पंप कर्मी से दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लुटेरों ने छह लाख लूट कर फरार…
NEWSTODAYJ : रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में सोमवार को पेट्रोल पंप कर्मी से दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लुटेरों ने छह लाख रुपये लूट लिए। बताया जाता है कि बरकाकाना ओपी क्षेत्र के दानिश पेट्रोल पंप हेहल का कर्मचारी चैनगड्डा निवासी राजेंद्र बेदिया पेट्रोल पंप का छह लाख रुपये लेकर एसबीआइ हेहल में जमा कराने जा रहा था।
इसी बीच दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लुटेरों ने घुटुवा कब्रिस्तान के समीप सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर जिला पुलिस सक्रिय हो गई है। जिले की सीमाओं को सील कर वाहनों की जांच की जा रही है। इधर पेट्रोल पंप कर्मी से भी लुटेरों के हुलिये के संबंध में पुलिस जानकारी ले रही है।