
न्यूज़ सुने
|
Road shabby : सड़क जर्जर होने के कारण गिट्टी लदा ट्रक फंसा , कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती , जिला प्रशासन मौन…
NEWSTODAYJ : पाकुड जिले के गोविंदपुर साहिबगंज एक्सप्रेस हायवे लिट्टीपाड़ा बाजार के निकट शनिवार को एक गिट्टी लदा एलपी ट्रक सड़क खराब होने के कारण गढ्डा में फंस गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या बीआर 11 एल 5558 हिरणपुर थाना क्षेत्र के सितपहाड़ी से गिट्टी लादकर झारखण्ड के पड़ोसी राज्य बिहार जा रहा था।
कि अचानक बाजार से 200मीटर की दूरी पर साहिबगंज रोड में सड़क जर्जर होने के कारण ट्रक गढ्डा में फंस गया।ग्रामीणों की मदद से सड़क के किनारे डस्ट भर दिया जिस कारण गाड़ियों कि लंबी कतार देखने को नहीं मिला एवं गाड़ियों का आवागमन चालू रहा।वहीं फंसे ट्रक को काफी मशक्कत करने के बाद जेसीबी से उठाने का प्रयास किया जा रहा था।
खबर भेजे जाने तक उक्त ट्रक गढ्डा में फंसा रहा।सड़क इतना जर्जर हो गया कि आए दिन कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है।इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।