
न्यूज़ सुने
|
Road accident : अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत , ग्रमीणों ने सड़क जाम किया…
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : कोवाली थाना अंतर्गत गंगाडीह में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद, उसके परिजनों द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर गंगाडीह के समीप हल्दीपोखर कोवाली मार्ग में शव को रख कर कुछ घंटे ले लिए जाम कर दिया।घटना के संबंध में बताया जा रहा है।
कि कोवाली थाना क्षेत्र के गंगाडीह में पिछले शाम सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने के कारण नाजिर सरदार की मृत्यु हो गई मृत्यु के बाद उनके परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया है, ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के तीन बच्चे हैं, प्रशासन द्वारा मुआवजा की व्यवस्था करें।