Road accident : तीन गाड़ियां आपस में जोरदार आवाज के साथ भिड़े , पांच लोगों की मौत , पांच लोग घयाल…
1 min read
Road accident : तीन गाड़ियां आपस में जोरदार आवाज के साथ भिड़े , पांच लोगों की मौत , पांच लोग घयाल…
NEWSTODAYJ मुंबई : महाराष्ट्र में मुंबई – पुणे एक्सप्रेसवे पर कई वाहनों के बीच टक्कर में पांच की मौत हो गई और कम से कम पांच घायल हो गए।घायलों को अस्पताल ले जाया गया।मिली जानकारी के अनुसार मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के तीन गाड़ियां आपस में भिड़ गईं।समाचार लिखे जाने तक गाड़ियों के भि़ड़ंत की वजह सामने नहीं आ सकी थी।
टक्कर एक तेज रफ्तार ट्रक चालक द्वारा अपने वाहन पर नियंत्रण खो देने के बाद हुई।बताया गया कि सबसे पहले वाहन ने टेम्पो को टक्कर मारी जो पलट गई और दोनों लेन के बीच में खोदे गए एक गड्ढे में फंस गई।बाद में ट्रक ने दो अन्य कारों को टक्कर मार दी।मारे गए लोगों में दो अलग-अलग वाहनों की तीन महिलाएं और ट्रक चालक शामिल हैं।
Maharashtra: Five killed and at least five injured in a collision between multiple vehicles on Mumbai – Pune Expressway near Khopoli last night. The injured were taken to a hospital. pic.twitter.com/itblPUEE5X
— ANI (@ANI) February 16, 2021
हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस, हाईवे की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची।मृतकों के शवों को खोपोली ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है और घायल लोगों को मुंबई ले जाया गया है।दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।पुलिस और राहत बचाव कर्मियों के दौरान वाहन हटाने और यातायात को सुचारू रूप से फिर से शुरू करने के प्रयास जारी हैं।