
Road accident : लालू प्रसाद से मिलने आ रहे बिहार के राजद नेता की सड़क दुर्घटना में मौत, 2 लोग घायल…
NEWSTODAYJ : हजारीबाग जिले के बरही थाना अंतर्गत बरसोत ग्राम स्थित जीटी रोड पर खड़ी एक ट्रक से अल्टो कार संख्या बीआर 10 एएफ 4354 टकरा गई। इसमें बिहार के एक राजद नेता की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार सुबह की है। मृतक एवं दोनों घायलों को बरही थाने की पुलिस द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां चिकित्सक ने सहरसा (बिहार), विहरा थाना अंतर्गत बिजलपुर ग्राम निवासी विश्वनाथ यादव के 60 वर्षीय पुत्र राष्ट्रीय जनता दल के नेता विजेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया।वहीं गंभीर रूप से घायल सहरसा (बिहार) सोनबरसा बाजार थाना अंतर्गत कप ग्राम निवासी परमेश्वनी राम के 55 वर्षीय पुत्र योगेंद्र राम एवं सहरसा रतिया विहरा ग्राम निवासी तुरंती यादव के 56 वर्षीय पुत्र छोटेलाल यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया।
यह भी पढ़े…Satchel charge : पुलिस को मिली बड़ी सफलता , भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया…
बताया जाता है कि तीनों अल्टो कार से सहरसा से रांची राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भेंट करने जा रहे थे। सहरसा से चौपारण होते हुए रांची जाने के लिए वे लोग बरही चौक नहीं आ कर रास्ता भटक कर बाईपास रोड़ पकड़ कर बरसोत पहुंच गए थे।यहां दुर्घटना हुई। पुलिस ने मृतक व घायलों के परिजनों को दूरभाष पर सूचना दी है।
गंभीर रूप से घायल योगेंद्र राम भी राजद के नेता हैं। उनकी भी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक एवं घायलों के परिजनों को दे दी गई है। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।