Rjd leaders Vaccination:covishield और cavaxin नही लालू यादव के बेटों को पसंद विदेशी स्पुतनिक ,तेजस्वी और तेजप्रताप ने लगवाया स्पुतनिक…
1 min read
Rjd leaders Vaccination:covishield और cavaxin नही लालू यादव के बेटों को पसंद विदेशी स्पुतनिक ,तेजस्वी और तेजप्रताप ने लगवाया स्पुतनिक…
NEWSTODAYJ_Vaccination :राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को भारत में बनी वैक्सिन पसंद नहीं। उन्हें रूस की वैक्सीन ‘स्पुतनिक’ ही पसंद आई। दोनों बुधवार दाेपहर साढ़े तीन बजे पटना स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल पहुंचे और कोविड-19 से बचाव के लिए स्पुतनिक वैक्सीन की पहली डोज ली।
विदेशी वैक्सीन लेने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने अस्पताल से निकलते हुए कहा कि वैक्सीन तो वैक्सीन है। सभी कोरोना से लड़ने की वैक्सीन है।एनएफ.वैक्सीन से जुड़े सवाल उठाने वाले नेताओं पर तेजस्वी ने कहा कि जो लोग बोलते रहते हैं, वे बोलते रहें। यही उनका काम है।
मेदांता बिहार का पहला अस्पताल है, जहां कोरोना से बचाव के लिए विदेशी वैक्सीन दी जा रही है। तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के साथ RJD नेता शक्ति सिंह यादव और चंदन यादव भी पहुंचे और उन्होंने भी वैक्सीन ली। वैक्सीन लेने के बाद लगभग 25 मिनट तक सभी जयप्रभा मेदांता अस्पताल में रुके। अस्पताल के निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि उनके अस्पताल में ‘स्पुतनिक’ वैक्सीन दी जा रही है। स्पुतनिक की एक माह बाद दूसरी डोज दी जाती है