Republic Day 2021 : झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज…
1 min read
Republic Day 2021 : झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज…
NEWSTODAYJ : चतरा (झारखंड) : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस चतरा में भी आज काफी हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित एक मुख्य समारोह में झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री सह चतरा विधायक सत्यानन्द भोक्ता ने इस मौके पर जवानों के परेड का निरीक्षण कर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए तिरंगे को सलामी दी। समारोह में उपायुक्त दिव्यांशु झा व पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।झंडोत्तोलन के पश्चात समारोह में उपस्थित लोगों को मंत्री श्री भोक्ता ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते।
हुए अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार राज्य में विकास को लेकर पूरी तरह कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाना सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। वहीं दूसरी ओर सरकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की कई दर्जनों आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गई। इधर समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानिओं के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। वहीं दूसरी ओर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों के अलावा स्थानीय समाहरणालय में उपायुक्त दिव्यांशु झा व पुलिस लाइन में एसपी ऋषभ झा द्वारा तिरंगा फहराया गया।