
Ranchi News : रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद से करेंगे मुलाकात तेजप्रताप ,स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे , बिहार की राजनीति पर भी होगी चर्चा…
- बिहार की राजनीतिक गतिविधियों के मद्देनजर लालू ने तेज प्रताप को तलब किया है। लालू प्रसाद रांची में रिम्स निदेशक के बंगले में अभी रह रहे हैं।
- जांच के लिए सैंपल लिया गया है। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने दिया जाएगा।
NEWSTODAYJ रांची : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने रांची पहुंच गए हैं। बिहार की राजनीतिक गतिविधियों के मद्देनजर लालू ने तेज प्रताप को तलब किया है। लालू प्रसाद रांची में रिम्स निदेशक के बंगले में अभी रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर में लालू प्रसाद से रिम्स में वे मुलाकात करेंगे।
आज सुबह रांची पहुंचे हैं। उन्हें अपने पिता से 12:30 बजे मिलने का समय मिला है। बताया गया है कि लालू प्रसाद से मिलने से पहले तेज प्रताप यादव का कोविड टेस्ट होगा। जांच के लिए सैंपल लिया गया है। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने दिया जाएगा। सम्भवतः डेढ़ बजे तक जांच रिपोर्ट आएगी।इससे पूर्व पटना से रांची आने के क्रम में तेज प्रताप ने कहा कि पिताजी का स्वास्थ्य का हाल लेने जा रहे हैं। बहुत दिनों से पिता से नहीं मिला हूं, इसलिए जा रहा हूं।
उन्होंने कहा कि पार्टी की रणनीति के लिए हम और तेजस्वी पिता से लगातार चर्चा करते रहते हैं। चुनाव की रणनीति को लेकर हमेशा बात होती रहती है। तेज प्रताप ने कहा कि सब माने हुए हैं। चाचा रघुवंश प्रसाद बीमार हैं। सब साथ में हैं। कोई अलग नहीं है।जीतन राम मांझी को लेकर उन्होंने कहा कि वे पहले हमारी पार्टी में ही थे। लालू जी ने ही उन्हें बनाया है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : सर्किट हाउस से कोविड – 19 टेलीमेडिसिन स्टूडियो का शुभारंभ…
अब वे ठीकरा फोड़ रहे हैं कि वे क्या कर रहे हैं। पूरा समाज हमारे साथ है। संगठन के साथ है। मीडिया के सवालों पर तेज प्रताप ने कहा कि आप जनता से पूछने का काम कीजिए, नेता आपको क्या बताएंगे। उन्होंने कहा कि सबलोग साथ में हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। कोई नाराज नहीं है। यह सब मीडिया की फैलाई अफवाह है।