
न्यूज़ सुने
|
Ranchi News : माईनिंग विभाग, राँची मेम्बर सेकरेटरी के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार,भेजा गया जेल…
NEWSTODAYJ : लातेहार जिले में विगत कुछ दिन पूर्व लातेहार, पलामू, गढ़वा, रामगढ़, आदि जिलों के माईनिंग अनुज्ञप्ति धारियों को एक व्यक्ति के द्वारा मोबाईल के द्वारा कॉल कर स्वयं को माईनिंग विभाग नेपाल हाउस, राँची मेम्बर सेकरेटरी का कर्मचारी बताकर बोला गया कि उनका सी0टी0ओ0 की वैद्यता समाप्त हो गई है यदि उसका विस्तार नहीं किया जाएगा तो उनका अनुज्ञप्ति रद कर दिया जाएगा । उस व्यक्ति के द्वारा अनुज्ञप्ति नवीनीकरण करने के नाम पर माईनिंग विभाग के कई अनुज्ञप्तिधारियों से ठगी कर पैसा अपने खाता में मंगा लिया ।
इसकी जाँच जिला खनन पदाधिकारी, लातेहार आनन्द कुमार के द्वारा की गई तो पता चला कि उपरोक्त व्यक्ति फर्जी माईनिंग विभाग का आदमी बनकर लोगों से ठगी कर रहा है।इस मामले में आनन्द कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, लातेहार के टंकित आवेदन के आधार पर लातेहार थाना कांड सं0 – 261/2020 अंकित किया गया था । पुलिस अधीक्षक महोदय, लातेहार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु0अ0नि0 राहुल कुमार मेहता के नेतृत्व में गठित छापामारी दल के द्वारा ठगी करने वाले व्यक्ति मनोज कुमार सिंह को उसके आवास छतरपुर, पलामू से गिरफ्तार किया गया है ।
मनोज कुमार सिंह ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और उसने बताया कि वह दिल्ली में रहा करता था जहाँ पैसों की लालच में आकर माईनिंग विभाग के द्वारा उनके पब्लिक वेबसाईट के डोमेन में अपलोड जानकारियों में अनुज्ञप्तिधारियों का नाम पता, मोबाईल नंबर प्राप्त कर लिया और उनसे माईनिंग विभाग नेपाल हाउस, राँची मेम्बर सेकरेटरी का कर्मचारी बनकर ठगी करने लगा । परंतु लातेहार में हुए प्राथमिकी को जानकर अपना मोबाईल दिल्ली में फेंक दिया और वहाँ से भागकर छतरपुर में रह रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त मनोज कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।