Ranchi News : राज्यपाल और मुख्यमंत्री संदेश, कहा- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरुरी…
1 min read
Ranchi News : राज्यपाल और मुख्यमंत्री संदेश, कहा- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरुरी…
NEWSTODAYJ रांची : कोविड-19 से बचाव को लेकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो संदेश जारी कर साफ-सफाई और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने की अपील की है। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने जारी वीडियो संदेश में कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। ऐसे समय में जब तक टीका नहीं बन जाता है तब तक हमें दो गज की दूरी, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। साथ ही समय-समय पर हाथ और मुंह को साफ करना चाहिए।
यह भी पढ़े…Wildlife Week : वन जीव को लेकर फैलाई गई पखवाड़े में जागरूकता…
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बैठक में किसी के साथ बातचीत कर रहे हों, ट्रेनों में सफर कर रहे हों, हवाई जहाज में यात्रा कर रहे हों या कहीं पर भी, हमें सरकार द्वारा जारी आदेशों का हर हाल में पालन करना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। नियमित रूप से मास्क लगाने होंगे। नियमित रूप से अपने हाथों को साफ रखना होगा। अपने सहयोगियों को भी स्वस्थ रखने में हमें साथ देना होगा।
यह भी पढ़े…Farmers conference : नये कृषि विधेयकों से किसानों की आजादी खतरे में पड़ जाएगी : रामेश्वर…
सीएम ने कहा कि वैश्विक महामारी के समय में हमारी जागरुकता ही हमारा मुख्य इलाज है।बता दें कि झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंच गई है। साथ ही अच्छी खबर है कि इनमें 88 प्रतिशत तक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। राज्य में अब 10 हजार से कम की संख्या में एक्टिव मरीज रह गए हैं जिनका विभिन्न कोविड सेंटर्स में इलाज जारी है।