Ranchi News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सरकार के काफिले पर हमला , रेप-हत्या की घटना से आक्रोश लोग…
1 min read
Ranchi News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सरकार के काफिले पर हमला , रेप-हत्या की घटना से आक्रोश लोग…
NEWSTODAYJ : रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के काफिले को रोकने की गई कोशिश प्रोजेक्ट भवन से जब सोमवार की शाम मुख्यमंत्री अपने कारकेट के साथ अपने आवास के लिए निकले, तो किशोरगंज चौक के पास लोगो के भीड़ ने उन्हें घेर लिया सीएम के वाहन से आगे चल रहे विशेष सुरक्षा सवारों के वाहन के साथ तोड़फोड़ की गई बेरीकेट को भी तोड़ दिया गया हालांकि सीएम सुरक्षित हैं।
उन्हें दूसरे मार्ग से उनके आवास तक पहुंचाया गया।ओरमांझी रेप कांड से आक्रोशित भीड़।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि काफिले के आने के पहले से ही प्रदर्शनकारी एकजुट होने लगे थे। जैसे ही उनका कारकेट पहुंचा, प्रदर्शनकारी सड़क पर आ गए वो ओरमांझी में हुई रेप-हत्या की घटना से आक्रोशित थे। वो सीएम से बात करना चाहते थे।