Ranchi News : मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने वाले का धड़पकड़ दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी…
1 min read
Ranchi News : मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने वाले का धड़पकड़ दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी…
NEWSTODAYJ राँची : सोमवार को हरमू रोड में सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश और सड़क पर हंगामा कर करने वालों पर एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बड़ी कार्रवाई की है।एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र से करीब दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।अन्य की धड़पकड़ जारी है।एसएसपी श्री झा ने बताया कि जिसने भी कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की है।सबकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।जो भी लोग शामिल हैं उसकी पहचान की जा रही है।
उन्होंने बताये की वीडियो फुटेज एवं अन्य स्रोतों से सबकी शिनाख्त की जा रही है।एसएसपी ने ओरमांझी की घटना के सम्बंध में बताये की पुलिस की कई टीमें लगी है।रात दिन उस घटना पर काम हो रही है।वो स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की है किसी प्रकार युवती के बारे में जानकारी मिले या हो उसे पुलिस को सूचना दें।सूचना देने वालों की पहचान पता सब गुप्त रखी जायेगी ।