Raid : मोटरसाइकिल से हो रही थीं अवैध कोयला तस्करी , पुलिस कई क्षेत्र में की छापेमारी…
1 min read
Raid : मोटरसाइकिल से हो रही थीं अवैध कोयला तस्करी , पुलिस कई क्षेत्र में की छापेमारी…
- अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस ने क्षेत्रों में घूम घूम कर चलाया छापेमारी अभियान।
- पुलिस को देख अवैध कोयला तस्कर हुए फरार ,कोयला तस्कर में हड़कंप मचा हुआ है।
NEWSTODAYJ : (रिपोर्ट : रंजीत कुमार सिन्हा) धनबाद जिले के भूली ओपी क्षेत्र के भूली बस्ती मे डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व मे भूली पुलिस ने भूली बस्ती के कई क्षेत्रो मे अवैध कोयला की छापेमारी की।पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना इस छापेमारी से पूरा क्षेत्र के अवैध कारोबारो में हड़कंप सा मच गई।
अपको बताते चले की इससे पहले भी भूली बस्ती मे भारी मात्रा मे अवैध कोयला की छापेमारी की गई थी।और आज फिर पुलिस को सूचना मिली थी की भूली बस्ती मे अवैध कोयला भरी मात्रा मे जमा है जो स समय अलग अलग जगहो पर खपाया जाता।

बहर हाल भूली पुलिस ने अवैध कोयला के साथ साथ कोयला ढ़ोने मे प्रयुक्त दो मोटर सकिल को भी जब्त कर थाने ले आई है। इस छापेमारी मे धनबाद के बिधि व्यवस्था मुकेश कुमार के अलावा भूली ओपी प्रभारी गंगा सागर ओझा ,ए एस आई कमाता यादव,हवलदार सुरेन्द्र गुप्ता,पुलिस जवान बँटी यादव मौके पर महजूद थे।
यह भी पढ़े…Coronavirus : भारत में कोरोना के मामले 17 लाख के पार, 24 घंटे में आए 54736 पॉजिटिव केस…