Raid in liquor store : Expiry date शराब पर एसडीओ ने कई दुकानों में छापेमारी कर Expiry शराब बरामद कर शराब किया नष्ट…
1 min read
Raid in liquor store : Expiry date शराब पर एसडीओ ने कई दुकानों में छापेमारी कर Expiry शराब बरामद कर शराब किया नष्ट…
NEWSTODAYJ : देवघर एसडीओ दिनेश कुमार यादव ने एक्सपायरी शराब बेचे जाने पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है 2 दिन पूर्व देवघर एसडीओ दिनेश कुमार यादव ने कई शराब दुकानों पर छापेमारी की जहां से भारी मात्रा में एक्सपायर शराब बरामद किए गए थे जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि देवघर के खिजुरिया स्थित जे एस पी सी एल के डिपो में तकरीबन 20 से 25लाख रुपए की एक्सपायरी शराब स्टॉक है।
यह भी पढ़े…Politics : झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार कांग्रेस में दोबारा शामिल…
जिसे पहले सील किया गया और आज एसडीओ दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में तकरीबन 25 लाख रुपए की शराब को नष्ट करवाया गया देवघर के एसडीओ ने कहा कि या बहुत बड़ा रैकेट चल रहा था जिसमें शराब दुकानदारों के द्वारा एक्सपायरी शराब को बेचा जा रहा था फूड सेफ्टी एक्ट के तहत इन पर कार्रवाई की गई और आज डीसी देवघर के आदेश के बाद दंड
अधिकारियों की नियुक्ति कर इन सारी एक्सपायरी शराब को नष्ट किया गया देवघर एसडीओ ने कहा है कि सभी सरकारी शराब दुकानों में या कारोबार हो रहा था और इसे खरीदने वाले भी इसके एक्सपायरी डेट देखे बिना इसे खरीद रहे थे जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।