
Quick firing : भारतीय जन मोर्चा के कार्यालय के पास मंडल के सह संयोजक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की बाल-बाल बचें , जांच में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको तारापोर स्कूल के सामने विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जन मोर्चा के कार्यालय के पास रविवार देर रात बदमाशों ने गोलियां तड़तड़ा दी। फायरिंग साकची मंडल के सह संयोजक राकेश कुमार मंडल पर की गई थी।इससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। इस हमले में राकेश मंडल बाल-बाल बच गए।बताया जा रहा कि फायरिंग को पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी कालिका सिंह के पुत्र राहुल सिंह ने अंजाम दिया है।
यह भी पढ़े…Shop fire : सीमेंट दुकान में शॉर्ट-सर्किट से लगी भीषण आग , सारे सामन जल कर खाक…
राहुल सिंह का नाम कई बार आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है। करीब दो साल पहले अवैध हथियार रखने के आरोप में उत्तर प्रदेश के बलिया में गिरफ्तार भी हुआ था। घटना की सूचना पर सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया।रंगदारी से जुड़ा है मामला।बताया जा रहा कि एग्रिको मैदान के सामने राकेश मंडल फास्ट फूड का स्टॉल लगाता है।
उससे राहुल सिंह ने रंगदारी की मांग की थी। राकेश ने रंगदारी देने से इंकार किया तो उसपर अचानक फायरिंग कर दी। बता दें कि आरोपित राहुल सिंह के पिता कालिका सिंह एक समय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक रहने के दौरान अंगरक्षक रह चुके हैं।
यह भी पढ़े…Kashmir : श्रीनगर में CRPF की पार्टी पर आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी…
सीतारामडेरा थाना के प्रभारी थानेदार ने फायरिंग की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लिखित शिकायत सूचक अभी दे रहे हैं। गौरतलब है पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और भारतीय जन मोर्चा के समर्थक लगातार आमने-सामने हो रहे हैं और हाल मामले में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी लग रहे हैं।