Public court : उपायुक्त ने जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन अपने कार्यालय कक्ष में किया…
1 min read
Public court : उपायुक्त ने जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन अपने कार्यालय कक्ष में किया…
NEWSTODAYJ : बोकारो। जनता मिलन कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजेश सिंह ने दूर दराज से आये फरियादियों की बात सुनी। आज लगभग 20 फरियादी ने अपनी अपनी समस्या उपायुक्त के समक्ष रखी।
यह भी पढ़े…Fierce politics : शीलापट पर नाम अंकित को लेकर सियासत ,सांसद और विधायक में धमासाना…
उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या को निदान किया।
कुछ मामलों में से हरला थाना क्षेत्र से बालू उठाव का आवेदन आया जिसपर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा से वार्ता कर देखने को कहा है। अन्य मामलों में से राशन कार्ड की समस्या प्रमुख रही जिसपर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर को अपने कक्ष में बुलाकर त्वरित निष्पादन करने का निदेश दिया। गोमिया में गैर मजूरवा जमीन का अतिक्रमण मामले पर अंचल अधिकारी गोमिया ओम प्रकाश मंडल से दूरभाष पर वार्ता कर समुचित जांच करते हुए रिपोर्ट सौपने को कहा है।
यह भी पढ़े…World Literacy Day 2020 : विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर रैली निकाला गया…
जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को नियम संगत कार्रवाई करने का निदेश।
विद्यालय में नामांकन एवं विद्यालय में फीस माफी की दोनों ही प्रकार के आवेदन देकर उपायुक्त से निवेदन किया गया जिसपर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को नियम संगत कार्रवाई करने का निदेश दिया।
यह भी पढ़े…Containment Zone : धनबाद में 6 सहित 12 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू…
प्रधामनंत्री आवास योजना, पेंशन, ड्राइवर की नियुक्ति, पेयजल की समस्या, विधुत आपूर्ति जैसे समस्याओं पर भी आवेदन समर्पित किये गए जिसे संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।जनता मिलन के दौरान जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित अन्य उपस्थित थे।