PROTEST : विश्वविद्यालय प्रबंधन अपना रही है तानाशाही रवैया, छात्रों के भविष्य खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा – नृपेंन्द्र कुमार झा…
1 min read
PROTEST : विश्वविद्यालय प्रबंधन अपना रही है तानाशाही रवैया, छात्रों के भविष्य खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा – नृपेंन्द्र कुमार झा…
- विश्वविद्यालय कुलपति महोदय को बच्चों की चिंता नहीं है प्रबंधन बार बार बच्चों के मांसिक स्थिति से खिलवाड़ कर रहा हैं।
- धनबाद व बोकारो के में प्रत्येक दिन कोरोना का संक्रमण फैल रहा है ऐसे में बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी सदमें में है।
NEWSTODAYJ धनबाद : माफर्क्सवादी छात्र फैडरेशन के नेता नृपेंन्द्र कुमार झा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा तिथि की घोषणा करना ये दर्शाता हैं की विश्वविद्यालय कुलपति महोदय को बच्चों की चिंता नहीं है।
प्रबंधन बार बार बच्चों के मांसिक स्थिति से खिलवाड़ कर रहा हैं उन्हें ये सोचना चाहिए इस वैश्विक महामारी के दौरान परीक्षा कैसे लेगी वो भी तब जब धनबाद व बोकारो के में प्रत्येक दिन कोरोना का संक्रमण फैल रहा है ऐसे में बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी सदमें में है की बच्चों को परीक्षा दिलवाने कैसे ले जाऐंगे।
यह भी पढ़े…ACTION : कोविड 19 के रोकथाम के लिए जारी निर्देशों का किया उल्लंघन तो होगी दुकाने सील…
सरकार के गाईड लाईन को नजर अंदाज़ करते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन तानाशाही रवैया अपना रही है जिसका खामयाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ सकता हैं जल्द ही परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाए अन्यथा मार्क्सवादी छात्र फैडरेशन उग्र आंदोलन के लिए तैयार है छात्रों की जान जोखिम में डाल कर परीक्षा नहीं होने दिया जाएगा।