
न्यूज़ सुने
|
Protest : छात्र हित के लिए NSUI ने किया भूख हड़ताल , छात्र विरोधी मोदी सरकार छात्र भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे…
- कांग्रेस भवन पाकुड़ में NEET एवं JEE के परीक्षा को Postpone करवाने को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया।
- मोदी सरकार द्वारा लगातार लिए का रहे छात्र विरोधी बातो को बोला गया और उनके द्वारा बोला गया कि अगर हम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ तो एनएसयूआई हर मुद्दे को ले कर सड़क से दिल्ली तक की आंदोलन की जाएगी।
NEWSTODAYJ पकुड़ : छात्र हितों में N.S.U.I पाकुड़ का छात्र सत्याग्रह व एक दिवसीय भूख हड़ताल को N.S.U.I के बैनर तले एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सज्जाद मेहना के नेतृत्व में कांग्रेस भवन पाकुड़ में NEET एवं JEE के परीक्षा को Postpone करवाने को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया.
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उदय लखवानी उपस्थित थे हड़ताल में मुख्य रूप से NEET एवं JEE के कुछ अभ्यर्थी भी उपस्थित थे इस मौके पर श्री मेहना द्वारा मोदी सरकार द्वारा लगातार लिए का रहे छात्र विरोधी बातो को बोला गया और उनके द्वारा बोला गया कि अगर हम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ तो एनएसयूआई हर मुद्दे को ले कर सड़क से दिल्ली तक की आंदोलन की जाएगी।
यह भी पढ़े…Virology : कोरोना के बेहतर इलाज के लिए वायरोलॉजी लैब की स्थापना शीघ्र होगी- सांसद…
भूख हड़ताल में मुख्य रूप से जिला सचिव- जैकी सादिक, जिला उपाध्यक्ष- अभिषेक रंजन, काॅलेज कार्यकारी अध्यक्ष- अभिषेक सिंह, विधानसभा सचिव- सहबाज आलम, शाहीन परवेज,शमीम अक्तेर,असद हुसैन,ओबीसी जिला अध्यक्ष अमीर हमजा शेख, नलिन मिश्रा, कृष्णा यादव, आलमगीर आलम, सोयबुर शेख, नौशाद आलम एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।