Protest : बीसीसीएल की नोटिस से उग्र हुए भूलीवासी सड़क पर आगजनी कर BCCL को दी मटकुरिया गोलीकांड की घटना की पुनरावृति चेतावनी…
1 min read
Protest : बीसीसीएल की नोटिस से उग्र हुए भूलीवासी सड़क पर आगजनी कर BCCL को दी मटकुरिया गोलीकांड की घटना की पुनरावृति चेतावनी…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भूली में सबसे बड़े श्रमिक कॉलोनी के तौर पर भूली को माना जाता है।भूली इलाके में कुछ जगहों पर अतिक्रमण कर भी लोग रह रहे हैं। इसी अतिक्रमण को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जगहों को खाली करने का आदेश दिया है।जिसके बाद भूली के लोंगों ने एकजुट होकर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार आज मोर्चा खोल दिया है।लोगों का कहना है.
कि बीसीसीएल प्रबंधन इस फैसले को वापस ले क्योंकि यह लोगों के रोजी-रोटी से जुड़ा हुआ मामला है।बीसीसीएल प्रबंधन ने अतिक्रमण कर बनाए गए खटाल, दुकान, झुग्गी झोपड़ी आदि को 24 घंटे के अंदर हटाने का आदेश दिया है।लोगों का कहना है कि कोरोना कहर के बाद बहुत सारे लोग बाहर से वापस लौटे हैं।और किसी तरह दुकान कर अपना रोजी-रोटी चला रहे हैं।ऐसे में अगर बीसीसीएल प्रबंधन दुकानों को अगर हटा देती है।
तो लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।लोगों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन अगर इस फैसले को वापस नहीं लेती है। इसका भूली के सभी लोग एकजुट होकर जोरदार आंदोलन करेंगे।लोगों ने कहा कि जरूरत पड़ी तो आत्महत्या करने को भी हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन जानबूझकर एक बार फिर से मटकुरिया गोलीकांड की घटना की पुनरावृति करना चाह रही है।आज भारी संख्या में खटाल संचालक,दुकानदार,झुग्गी झोपड़ी वाले लोग सभी एकजुट होकर बीसीसीएल प्रबंधन का पुतला फूंका और बीसीसीएल से जल्द से जल्द इस फरमान को वापस लेने की मांग की है।