
न्यूज़ सुने
|
Problem : आजादी के 73 साल के बाद भी कोसो दूर विकास की कार्य , सौतेला व्यवहार किए सरकार…
NEWSTODAYJ : लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के खुरा ग्राम वार्ड संख्या 1 बिचला बधार टोला में आजादी के 73 साल के बाद भी अभी तक न तो सड़क अच्छी है न ही बिजली ना आवास और पानी को पीने योग्य कुछ है वही एक मात्र चापाकल है जो पिछले दो महीने से खराब पड़ा इसकी कोई सुधि लेने वाला तक नही है बताते चले कि खुरा पंचायत का सबसे निर्धन टोला बिचलाबधार है।
यह भी पढ़े…Cobra snake : घर से निकला विशाल कोबरा सांप , कोबरा सांप को देखते ही घर वाले दहशत में…
जबकि अनुसूचित जनजाति लगभग 25 से 30 घर परिवार निवास करते हैं कोई साधन का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है शुद्ध पानी नहीं मिलने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है वही सड़क की जर्जरा अवस्था के कारण आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है अगर आज के परिवेश में डिजिटल युग की बात की जाए तो सबसे पहले मोबाइल की चर्चा होती है।
वही इस गांव के लोगो को मोबाईल चार्ज करने के लिए भी दूसरे गांव या फिर शहर का सहारा लेना पड़ता वही यह गाँव प्रखण्ड मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर है वही इस मामले को लेकर शुक्रवार सुबह मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के आवास पर दर्जनो की सँख्या मे पहुँच लगायी गुहार वही मौके पर मनिका विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष सह प्रदेश इंटक के सचिव प्रिंस राज गुप्ता,डॉ कमलेश कु गौंड,शंकर राम ,अमरेश राम,रूपतेश्वर सिंह,झालो देवी ,अंजू देवी,मंजू देवी ,परवतिया देवी समेत और भी लोग मौजूद रहे।