Politics News : अवैध कमाई करने के लिए पत्थर खदान बालू उत्खनन जैसे कार्य भी कर रही हेमंत सरकार – युवा मोर्चा….
1 min read
Politics News : अवैध कमाई करने के लिए पत्थर खदान बालू उत्खनन जैसे कार्य भी कर रही हेमंत सरकार – युवा मोर्चा….
NEWSTODAYJ : देवघर के एक निजी सभागार में बीजेपी युवा मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिर्की देवघर पहुंचे और एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया मौके पर प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा किस ले तिर्की ने कहा है कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने हिम्मत की सरकार बनाई उसे हेमंत सरकार ने जनता के साथ दगाबाजी की है बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : रेड क्रॉस ने 2 दिव्यांग को दी ट्राई साइकिल…
थी लेकिन आज युवा बेरोजगार हैं लेकिन इन्हें किसी भी तरह का कोई भत्ता नहीं दिया जा रहा है इसके अलावा इन्होंने रांची में सहायक पुलिस कर्मियों पर किए गए लाठीचार्ज की भी निंदा की है इसके अलावा उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के किसान बिल को बिना पढ़े हेमंत सरकार अपनी प्रतिक्रिया दे रही है कि यह किसान विरोधी है जबकि हेमंत सरकार को किसान विरोधी है।
प्रदेश अध्यक्ष है किस ले तिर्की ने कहा है कि आज बीजेपी युवा मोर्चा किसानों के साथ और बेरोजगार युवकों के साथ खड़ी है और उनके हर संघर्ष में उनका साथ देगी इसके अलावा उन्होंने कहा है कि आज की हेमंत सरकार सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल खेल रही है इसके अलावा कमाई करने के लिए पत्थर खदान बालू उत्खनन जैसे कार्य भी कर रही है आज इस सरकार पर से लोगों का विश्वास उठ गया है पिछले 9 महीनों में अगर कोरोना का संक्रमण नहीं होता तो जनता इनके विरोध में खड़ी रहती है और बीजेपी युवा मोर्चा इनके खिलाफ आंदोलन छिड़ चुकी होती लेकिन कोरोना के कवच ने हेमंत सरकार को बचा रखा है।
यह भी पढ़े…New born baby : अज्ञात नवजात बच्चा मिला, पुलिस ने चेकप के लिए एमजीएम हॉस्पिटल भेजा…
आज भी हेमंत सरकार सिर्फ मोदी सरकार की योजनाओं का प्रशस्ति पत्र बांटने में लगी है इनकी एक भी योजनाएं आज तक धरातल पर नहीं उतरी है साथ ही हेमंत सरकार को झारखंड में होने वाले दो उपचुनाव में करारी हार का सामना भी करना पड़ेगा और इन दोनों सीट पर बीजेपी अपना जीत दर्ज करेगी जिसके लिए बीजेपी युवा मोर्चा एड़ी चोटी का दम लगा देगी।