
- politics news:धनबाद:कॉग्रेस पार्टी में एक दूसरे के प्रति आक्रोश में दिख रहे है कॉग्रेस नेतागण मौका था भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथी का मौके पर प्रतिमा पर मल्यार्पण के बाद बोले कॉग्रेस नेता रविंदर वर्मा,कांग्रेस के आला कमान ने किया है जाती वाद
आलाकमान द्वारा धनबाद जिला कांग्रेस के न्ऐ जीला अध्यक्ष की घोषणा के बाद से ही। कांग्रेस के खेमे में विरोध का स्वर भी गुंजने लगा है,धनबाद के डी आर एम चौक के समीप बाबा भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथी के मौके पर प्रतिमा पर मल्यार्पण करने के दौरान कांग्रेसियों के एक खेमे ने विरोध जताया ।
दरअसल बाबा साहेब के पुन्यतिथी पर प्रतिमा पर माल्यार्पण के समय संतोष सिंह समर्थकों के द्वारा ढोल नगाड़ा बजा रहे लोगों को बाजा बंद करवा दिया जिससे कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नाराजगी भी जताई और ।
विरोध में नारे बाजी भी की । वहीं कांग्रेस नेता रविन्द्र वर्मा ने कांग्रेस के आला कमान पर जाती वाद कर न्ऐ जीला अध्यक्ष के चयनित को मुद्दा बनाते हुए । जम कर कोसा और विरोध भी जताया,बोले दिल्ली जा कर कराएंगे आला कमान को सारी बातों से अवगत