Political News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली, अटकलों का बाजार गर्म, सियासी सरगर्मी तेज…
1 min read
Political News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली, अटकलों का बाजार गर्म, सियासी सरगर्मी तेज…
NEWSTODAYJ_Political News:केंद्रीय मंत्रीपरिषद के विस्तार की संभावनों और चल रही अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली पहुंच गए हैं. नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के कार्यक्रम के साथ ही अटकलों का बाजार गर्म हो चुका था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं से मिलेंगे. साथ ही चर्चा थी कि ये बैठकें जेडीयू के केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने को लेकर होंगी. हालांकि दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार ने इन सभी अटकलों और चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि वे तो यहां पर अपनी आंख के इलाज के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात की कोई बात ही नहीं है. साथ ही उन्होंने ये साफ किया कि कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने जैसी भी कोई बात नहीं है.
नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि हम लोग बिहार में अपना काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम (बीजेपी) साथ में हैं और किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है.
हालांकि इससे पहले भी जदयू की ओर से यही कहा जा रहा था कि सीएम नीतीश की इस यात्रा का मंत्रिपरिषद के विस्तार से कोई लेना-देना नहीं है. मुंगेर से जदयू के सांसद व पार्टी के कद्दावर नेता ललन सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि नीतीश कुमार के इस यात्रा का केंद्रिय मंत्रीमंडल विस्तार से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने यह भी बताया था कि नीतीश कुमार दिल्ली अपनी आंखों का इलाज कराने जा रहे हैं.