Political news: जनसंख्या दिवस पर योगी करेंगे बड़ा ऐलान, जनसंख्या स्थिरीकरण पर लेंगे फैसला….
1 min read
Political news: जनसंख्या दिवस पर योगी करेंगे बड़ा ऐलान, जनसंख्या स्थिरीकरण पर लेंगे फैसला….
NEWSTODAYJ_Political news:25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में जनसंख्या स्थिरीकरण की जरूरतों के प्रयास शुरू हुए हैं. इसके लिए राज्य सरकार नई जनसंख्या नीति (New Population Policy) घोषित करने वाली है. 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) नवीन जनसंख्या नीति 2021-30 जारी करेंगे. प्रस्तावित नीति के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यक्रम पर सरकार का फोकस होगा. इसके अंतर्गत गर्भ निरोधक उपायों को बढ़ाना, सुरक्षित गर्भपात की व्यवस्था होगी. नवजात मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर को कम करने के प्रयास भी किए जाएंगे. यह
गुरुवार को लोकभवन में नवीन जनसंख्या नीति 2021-30 के संबंध में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, आबादी विस्तार के लिए गरीबी और अशिक्षा बड़ा कारक है. समुदाय में जनसंख्या को लेकर जागरूकता का अभाव है. ऐसे में समुदाय केंद्रित जागरूकता प्रयास की जरूरत है. प्रदेश की निवर्तमान जनसंख्या नीति 2000-16 की अवधि समाप्त हो चुकी है. अब नई नीति समय की मांग है.
यह भी पढ़ें…Political News: पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन, प्रदेश में शोक की लहर
प्रस्तुतिकरण के अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए जागरूकता और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ सभी जरूरी प्रयास किए जाएं. जागरूकता प्रयासों के क्रम में उन्होंने स्कूलों में “हेल्थ क्लब” बनाये जाने के निर्देश भी दिए. साथ ही, डिजिटल हेल्थ मिशन की भावनाओं के अनुरूप नवजातों, किशोरों और वृद्धजनों की डिजिटल ट्रैकिंग की व्यवस्था के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नई नीति तैयार करते हुए सभी समुदायों में जनसांख्यकीय संतुलन बनाये रखने, उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं की सहज उपलब्धता, समुचित पोषण के माध्यम से मातृ-शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर तक लाने का प्रयास होना चाहिए.