Political news:शाह एवं जेपी नड्डा से मिलने के बाद:PM मोदी से आज मिलेंगे नीतीश…
1 min read
Political news:शाह एवं जेपी नड्डा से मिलने के बाद:PM मोदी से आज मिलेंगे नीतीश…
NEWSTODAYJ: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में नई सरकार का गठन हुआ और उसके बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे दौरे पर नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. अमित शाह के आवास पर उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी हुई, वही है इन तीनों नेताओं ने लंबे वक्त तक आपस में बातचीत की.
Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन होगी तेज, 18 फरवरी को आंदोलनकारी रोकेंगे रेल…
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार चुनाव के बाद उन्हें दिल्ली आने का मौका नहीं मिला और कैबिनेट विस्तार के बाद अब अगर वह पहली दफे दिल्ली आए हैं तो प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं से मुलाकात का शिष्टाचार बनता है. मंत्रिमंडल विस्तार पर नीतीश कुमार ने संतोष जाहिर किया. दरअसल बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू होने वाला है और अगले 1 महीने तक के सत्र में नीतीश कुमार की व्यस्तता रहेगी. इसीलिए उन्होंने फिलहाल दिल्ली दौरे का कार्यक्रम बनाया. मंत्रिमंडल विस्तार में नाराजगी को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि किस पार्टी से कौन मंत्री बनेगा यह उस पार्टी का नेतृत्व करता है अगर किसी को आपत्ति है तो उनका अंदरूनी मामला है.इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने एनडीए में एलजेपी की भूमिका को लेकर भी अपनी बात रखी. दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोजपा को लेकर जेडीयू का स्टैंड क्लियर किया. चिराग की पार्टी को एनडीए में शामिल होने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि “उनलोगों (चिराग पासवान) ने जो कुछ किया बिहार विधानसभा चुनाव में, ये बात सबको मालूम है. अब उसके अलावे क्या भूमिका होगी, नहीं भूमिका होगी, इस मामले में भारतीय जनता पार्टी को सबकुछ तय करना है. हम चिराग पासवान का कुछ ख़ास नोटिस नहीं लेते हैं