Political news:बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने का किया एलान ,संसद सदस्य पद से भी देगें इस्तीफा
1 min read
Political news:बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने का किया एलान ,संसद सदस्य पद से भी देगें इस्तीफा
NEWSTODAYJ_कोलकाता : बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को राजनीति छोड़ने का एलान कर दिया है. मोदी मंत्रिमंडल में हालिया फेरबदल के दौरान उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था.
सुप्रियो ने शनिवार को अपने फ़ेसबुक पेज़ पर लिखा है, “अलविदा, मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूँ. टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई (एम)…किसी ने मुझे नहीं बुलाया है. मैं कहीं नहीं जा रहा हूँ. किसी को भी सामाजिक काम करने के लिए राजनीति में रहने की ज़रूरत नहीं हैं.”
बाबुल सुप्रियो ने अपनी संसदीय सीट से भी इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़े….Political News: जेडीयू में बड़ा बदलाव, जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ललन सिंह
उन्होंने लिखा है, “मैं एक महीने के भीतर अपना घर (सरकारी आवंटित आवास) छोड़ दूंगा. मैं संसद सदस्य पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं.”