Political news:धनबाद भाजपा की पहली कार्य समिति की बैठक की तैयारी पूरी : ज्ञानरंजन सिन्हा
1 min read
Political news:धनबाद भाजपा की पहली कार्य समिति की बैठक की तैयारी पूरी : ज्ञानरंजन सिन्हा
NEWSTODAYJ_धनबाद :जिला भाजपा कार्यालय में ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने प्रेस वार्ता में कहा कि 16 जुलाई,2021 को होने वाली पहली जिला कार्यसमिति बैठक में मुख्य अतिथि चतरा सांसद -सह -पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सिंह होंगें जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद पशुपतिनाथ सिंह और निरसा के विधायक -सह-प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा सेन गुप्ता उपस्थित होंगे ।इस कार्यसमिति की बैठक में पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा और निवृतमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी उपस्थित होंगें।सिन्दरी विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर उनकी पत्नी तारा देवी बैठक में आमंत्रित की गई हैं।कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए बैठक सेमी वर्चुअल होगा।50 प्रतिशत अपेक्षित सदस्य फिजिकली और 50 प्रतिशत वर्चुअल जुड़ेंगे। सिन्हा ने कहा कि बैठक में पिछले लगभग 1 साल के सांगठनिक गतिविधियां, सेवा ही संगठन के तहत रचनात्मक गतिविधियां व आन्दोलनात्मक कार्यों का विवरणी रखा जाएगा व समीक्षा की जाएगी।
बिभिन्न मोर्चे में राज्य सरकार के बिफलताओं की चर्चा कर आगे की आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे।हमारे जिला कार्य समिति 132 लोगों का है । बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ सिंह,राज सिन्हा, सतेंद्र कुमार,हरि प्रकाश लाटा एवम चंद्रशेखर सिंह को सम्मानित किया जाएगा।कोविड के दौरान काल के गाल में समाए कार्यकर्ता एवम उनके परिजन के लिये शोक प्रस्ताव लाया जाएगा। बैठक में सभी जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, सभी मौर्चा के जिला अध्यक्ष, मौर्चा के प्रदेश पदाधिकारी व अन्य लोग शामिल होंगे।सभी महिला सदस्य व ग्रामीण जिले के पूर्व के मंडल अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।साथ ही पार्टी के बरिष्टतंम लोग भी बैठक में शामिल होंगे। प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री दिनेश सिंह व निताई रजवार,मंत्री अमरचंद मंडल, फिरोज दत्ता,संजय महतो, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरी, बलराम साव सोशल मीडिया प्रभारी सुरजीत चंद्रा, राजेश सिंह आदि मौजूद थे।