
न्यूज़ सुने
|
Police walk : पुलिस के द्वारा चलाया गया बाज़ार क्षेत्र में पैदल गस्ती अभियान सुरक्षा का लिया गया जायज़ा…
NEWSTODAY : लातेहार जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद के निर्देश पर थाने के सर्कल सेक्टर उदय प्रताप सिंह और थाना प्रभारी दिनेश कुमार के द्वारा शुक्रवार को थाना क्षेत्र के प्रमुख भीड़भाड़ वाले इलाके और बाजार क्षेत्र में पैदल गस्त अभियान चलाया गया । पैदल गस्ती अभियान के दौरान पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्रामीण बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शाखा की विधि व्यवस्था और सुरक्षा की भी जांच की गई साथ ही साथ बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा और व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार के द्वारा थाना चौक से लेकर पूरे बाजार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर निजी और सार्वजनिक लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई । उधर थाना प्रभारी दिनेश कुमार के निर्देश पर अस्पताल चौक के पास सब इंस्पेक्टर बंधन भगत के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इसके तहत मास्क और हेलमेट के साथ-साथ ट्रिपल लोड वाहनों की कागजात की सघन जांच भी की गई । अभियान को लेकर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि वर्ली पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभियान लगातार थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ इलाकों में पैदल गस्ती के रूप में चलाया साथ ही साथ पूरी सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेने का काम किया जा रहा है।