Police got big success : 35 लाख का डोडा-अफीम जब्त, ट्रक ड्राइवर व खलासी हिरासत में ,राजस्थान जा रही थी ट्रक…
1 min read
Police got big success : 35 लाख का डोडा-अफीम जब्त, ट्रक ड्राइवर व खलासी हिरासत में ,राजस्थान जा रही थी ट्रक…
- ओरमांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने उर्वशी होटल के पास खड़े ट्रक में छापेमारी की । ट्रक में लदा भारी मात्रा में डोडा और अफीम बरामद किया गया।
- ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि टाटा कंपनी से स्टील की पत्ती लेकर जाने वाले टेलर में छुपा कर कई राज्यों में अफीम-डोडा भेजा जाता था।
NEWSTODAYJ : रांची के ओरमांझी इलाके में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने 35 लाख के डोडा और अफीम जब्त किया है। मामले में पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर ओरमांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने उर्वशी होटल के पास खड़े ट्रक में छापेमारी की ।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : धनबाद एसएसपी एक साल के लिए स्टडी लीव पर गए , सिटी एसपी प्रभार संभालेगे…
ट्रक में लदा भारी मात्रा में डोडा और अफीम बरामद किया गया।93 बोरा डोडा और 17 पैकेट अफीम जब्त किया गया है। डोडा का लगभाग कीमत 35 लाख रुपये बताया गया, जबकि अफीम 17 किलो है। मामले में ओरमांझी थाना में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि टाटा कंपनी से स्टील की पत्ती लेकर जाने वाले टेलर में छुपा कर कई राज्यों में अफीम-डोडा भेजा जाता था।
यह भी पढ़े…Suicide : युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली , जांच में जुटी पुलिस…
बताया गया कि यह माल नामकुम से लोड होकर राजस्थान जा रहा था। राजस्थान में इसकी कीमत दो से तीन गुना होती है। इस काम में और लोगों की संलिप्तता है। उसकी भी पड़ताल चल रही है। पुलिस हिरासत में लिए ड्राइवर और खलासी से पूछताछ कर रही है।