Poila Baishakh 2021:आज बंगाली समुदाय का”शुभो नोबो बोरसो…
1 min read
Poila Baishakh 2021:आज बंगाली समुदाय का”शुभो नोबो बोरसो…
बांग्ला नववर्ष यानी पोइला बैसाख 1428 धूमधाम व परंपरागत रूप से मनाने का पर्व ।
NEWSTODAYJ:धनबाद:आज गुरुवार, बांग्ला नववर्ष 1428 का शुरुआत हुआ और बंगाली समुदाय ने इसी दिन से नई खाता व्यापारियों ने हाल खाता (लेखा-जोखा) की शुरुआत करते हैं। इसे लेकर बंगाली समुदाय में जबरदस्त उत्साह व उमंग देखा जाता है। सभी बंगाली परिवारों में इसकी जोरदार तैयारी पहले से ही करते हैं एक महीना पहले से ही नए वस्त्रों का खरीदारी शुरू कर देते हैं क्योंकि इस दिन नए वस्त्र पहनना एक परंपरा रीत है और विभिन्न बंगाली संगठनों की ओर से अपने महानगर, शहर,अपने सोसाइटी और मोहल्ले अनेक स्थानों पर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं। जो इस बार कोरोना का महामारी देखते हुए फीका ही रहने का संभावना ज्यादा है । नववर्ष के पहले दिन बंगाली समुदाय के लोगों ने बड़े-बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लेते है । घरों में विभिन्न तरह के पकवान बनाते है। नए परिधानों में सुसज्जित महिलाओं, युवतियों, युवकों और बच्चों ने सुबह मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करते है। हर साल बंगाली नववर्ष अप्रैल के मध्य में मनाया जाता है। ‘शुभो नोबो बोरसो’ का मतलब होता है नव वर्ष का शुभकामनाएं । आमतौर पर यह 15 अप्रैल को बंगाली नववर्ष मनाया जाता है और कभी-कभी यह 14 अप्रैल को भी पड़ जाता है, पोएला का अर्थ पहला और बोइशाख बंगाली कैलेंडर का पहला महीना है वैशाख माह का पहला दिन बंगाली समुदाय के लिए खास स्थान रखता है. इस दिन को बंगाली समुदाय पोइला बैसाख यानी नव वर्ष के रूप में धूमधाम से मनाते हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 15 अप्रैल 2021 गुरुवार को नर्व मनाया जा रहा है.
लॉकडाउन को देखते हुए समुदाय के सभी लोग पोइला वैशाख का पर्व अपने-अपने घरों में ही धूमधाम मनाने का निश्चित किया है,मान्यताओं के अनुसार बंगाल में वैशाख महीना काफी शुभ माना जाता है. अपने-अपने घरों की साफ-सफाई कर पूजा-पाठ की जाती है,मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. लेकिन इस वर्ष लॉकडाउन को लेकर अपने घरों में ही पूजा-अर्चना करेंगे. वहीं व्यापारी समुदाय भी इस दिन नया लेखा-जोखा की शुरुआत करेंगे, इस दिन बंगाली लोग एक-दूसरे को ‘शुभो नोबो बोरसो’ कह कर नए साल की बधाई देते हैं. सोशल मीडिया के इस जमाने में व्हाट्सअप से लेकर फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफार्म पर बधाई संदेश दिए जा रहे हैं,हम नीलकमल खवास भी अपना इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से आप सभी को बांग्ला नववर्ष पोइला बैसाक का हार्दिक शुभेच्छा और अभिनंदन। और साथ ही साथ बांग्ला नववर्ष 1428 आप सभी को मंगलमय हो कामना करते हैं।