POCSO Act : 12 वर्षिय नावालिक युवति के साथ दुष्कर्म, पोक्सों एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज…
1 min read
POCSO Act : 12 वर्षिय नावालिक युवति के साथ दुष्कर्म, पोक्सों एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना अंतगर्त डांगा पाड़ा में विते शुक्रवार शाम छह बजें एक तालाब के पास नाबालिक युवती को अकेला देखकर गांव के ही रहने वाला अधेड़ व्यक्ति ने युवती को चाकू का भय दिखाकर बलात्कार करने का मामला उजागर हुई है । इस घटना को लेकर पीड़ित युवती के चाचा ने महेशपुर थाना में रफीकुल शेख उर्फ लंगटा के खिलाफ़
यह भी पढ़े…Death of old : कच्चा मिट्टी के दीवार गिरने से एक 80 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत…
एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया कि 25 सितंबर शाम छह बजे मेरी 12 वर्षिय भतिजी जलावन लकड़ी चुनने घर के बगल में कृषि फार्म के एक तालाब में गया हुआ था । युवति को अकेला पाकर चाकू का भय दिखाकर बलात्कार कर फरार हो गया।पुलिस पीड़ित
युवति के चाचा के लिखित आवेदन के आधार पर महेशपुर थाना कांड संख्या 158/2020 के तहत पोक्सो एक्ट 2012 के तहत रफीकुल शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दिया है।