
(धनबाद)
PMCH में चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन…..
धनबाद:पीएमसीएच में गत चार दिनों से पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज के छात्र – छात्राओ के लिए आर्ट ऑफ लिविंग की कार्यशाला चल रही थी, जिसमे 50 MBBS के स्टूडेंट्स शामिल हुए।आर्ट ऑफ लिविंग की कार्यशाला खास तौर से युवा पीढ़ी के लिए रूपांकित कार्यक्रम है, जिससे युवाओं में सशक्तिकरन, कौशल वृद्धि, तनाव से
मुक्ति, एकाग्रता की बढ़ोतरी, हताशापन से उभर पाना, व अपने पे संदेह ना करना आदि प्रमुख है।यह कार्यशाला आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के अंतर्गत आयोजित की जाती है और यह कार्यशाला दुनिया भर के 156 से अधिक देशों में युवाओं के लिए कराया जाता है।इस कार्यक्रम को आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक मयंक सिंह, सुमित कुमार, सोनाली सिंह व अनुप्रिया गुप्ता जी ने संचालित किया।
इसे सहयोग देने में पीएमसीएच से डाक्टर शैलेन्द्र कुमार प्रिंसिपल, हॉस्टल वार्डन डाक्टर अनिल कुमार, डाक्टर सुचिमा सिन्हा व डाक्टर निमिश कुमार का योगदान रहा।ISM के उत्तम, एकता, रजनीश, शुभम, प्रथम, विकास, पायल, अंकित, गौरव, निकिता इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा जो पीएमसीएच कैंपस में पहली बार कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।NEWSTODAYJHARKHAND.COM