
PMCH ने 2000 स्वाब की सैंपल जांच के लिए भेजा प्राइवेट लेबेरेटरी को
NEWSTODAYJ धनबाद– कोरोना जाँच के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए अब पीएमसीएच के लेबोरेटरी में जमा 2000 स्वाब का सैंपल थाइरो केयर नामक प्राइवेट लेबेरेटरी को दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आदेश पर पीएमसीएच में जमा सैंपल प्राइवेट लेबोरेटरी को दिया गया है। आपको बता दें कि शुक्रवार को ये सैंपल उसके हवाले कर दिया गया। इन सैंपलों की जांच कर प्राइवेट लेबोरेटरी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट देगी। अधिकारियों की मानें तो तीन-चार दिनों में सारे सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके एवज में प्राइवेट लेबोरेटरी को सरकार के स्तर से भुगतान किया जाएगा।
ये भी पढ़े..
33 हजार राशन कार्डधारियों का ही चावल आवंटित-42 हजार नए राशन कार्डधारियों की आपूर्ति संशय में
इधर अब पीएमसीएच में लगभग 300 सैंपल बचे है। अधिकारियों के अनुसार दो-तीन दिनों में सभी की जांच हो जाएगी। मालूम हो कि यहां अभी हर दिन लगभग 800 सैंपलों की जांच हो रही है। इससे पहले गुरुवार को 857 सैंपल की जांच की गई थी। जाँच की संख्या को और भी बढ़ाने के लिए इसके लिए ऑटोमेटिक जांच मशीन भी लगाई गई है, जिसकी क्षमता प्रतिदिन चार से पांच सौ जांच की है। पीएमसीएच अब दो के बजाय प्रतिदिन तीन शिफ्ट में सैंपलों की जांच करवा रहा है।