PM Housing Scheme Scam : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित करने का आरोप…
1 min read
PM Housing Scheme Scam : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित करने का आरोप…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ नगर परिषद अध्यक्ष पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए, परिवार के सदस्यों के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित करने का आरोप नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा पर लगाया गया है। यह आरोप समाजसेवी सह राजद नेता सुरेश अग्रवाल द्वारा लगाया गया। आरोप लगाते हुए उन्होंने मंत्री आलमगीर आलम, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार को पत्र लिखकर निम्नलिखित बातें कहीं है।
जिसमें उन्होंने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने सभी परिजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नियम को ताख में रखकर दिया गया है। जबकि पाकुड़ नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु बहुत से लाभुकों द्वारा आवेदन 2 साल पूर्व से दिया गया है। परंतु उन लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित नहीं की गई है। जो एक गंभीर विषय है जिसमें जांच कमिटी गठित कर अतिशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई।
यह भी पढ़े…Ranchi News : पत्रकार कानून व पेंशन पर जल्द होगी निर्णय – मुख्यमंत्री…
वहीं दूसरी ओर नगर अध्यक्ष संपा शाह का कहना है की नगर अध्यक्ष बनने से पूर्व ही उनके परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवेदन दिए गए थे।जिसका लाभ नियम के तहत मिला है,साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नियम के विरूद्ध अगर लाभ प्राप्त हुई है तो उसका पैसा रिकवरी किया जाएगा एवं समुचित कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब हो कि पत्र में नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा के नाम पर भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित करने की बात कही गई है।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य के कामना के लिए हवन किया गया…