
PM Housing Scheme : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लंबित आवासों का निरीक्षण , आवासों को अविलंब करें पूरा – बीडीओ…
NEWSTODAYJ पाकुड़ : अमरापाड़ा बीडीओ ने किया अमड़ापाड़ा संथाली एवं पाडेरकोला पंचायत में लंबित आवासों का निरीक्षण।प्रखंड विकास पदाधिकारी अमड़ापाड़ा निशा कुमारी ने गुरुवार को अमड़ापाड़ा संथाली एवं पाडेरकोला पंचायत के विभिन्न गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लंबित आवासों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने लाभुकों को आवास निर्माण कार्य अविलंब पूरा करने को कहा। कहा कि किस्त का भुगतान कर दिया गया है। इसके बावजूद भवन निर्माण कार्य अधूरा है।
बीडीओ ने लाभुकों से बात कर भवन निर्माण कार्य नहीं करने के कारणों की भी पड़ताल की। उन्होंने आवास निर्माण शुरू कर अविलंब पूरा करने को कहा। कहा कि इसकी नियमित निगरानी की जाएगी। बीडीओ ने पंचायत सचिव को नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने ग्राम के कई लंबित आवासों का निरीक्षण कर लाभुकों के साथ बात की और जरूरी दिशा निर्देश दिया।
उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने पीएम आवास की समीक्षा क्रम में अमरापाड़ा बीडीओ को लंबित आवासों को पूरा करने का निर्देश दिया था।