
न्यूज़ सुने
|
PM appealed to people : पीएम मोदी की देश से अपील , COVID-19 वैक्सीन तैयार होने तक न बरतें कोई लापरवाही…
NEWSTODAYJ : नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड बढ़ते मालमों के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन तैयार होने तक किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की अपील की है। इस दौरान पीएम मोदी ने देश को ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’ का भी संदेश दिया है। पीएम मोदी ने एक बार फिर कोरोना संकट में देशवासियों को ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ का मंत्र भी न भूलने की सलाह दी है।
बता दें कि पीएम मोदी ने यह संदेश मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनकर तैयार हुए घरों का उद्घाटन करने के दौरान दिया है। उन्होंने कहा, कोरोना काल नहीं होता तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए, आपके घर का एक सदस्य, आपका प्रधानसेवक आपके बीच होता। इस बार आप सभी की दीवाली, आप सभी के त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी।कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर गंभीरता से चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बार-बार कहता हूं,
मेरी ये बात आप मानें भी और जरूर याद भी रखिए कि ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’। ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ इस मंत्र को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए, आपका स्वास्थ्य उत्तम रहना चाहिए।’ पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक लोग अतिरिक्त सावधानियां बरतें।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज मध्यप्रदेश के अनेक लाभार्थियों को उनके सपनों का घर मिला है।
यह भी पढ़े…Transfer : झारखंड राज्य में 8 IAS अधिकारियों का तबादला, चंदन कुमार बने धनबाद के ADM…
गृह प्रवेश करने वाले सभी बन्धुओं को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। ये साथी टेक्नोलॉजी के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। आज मध्य प्रदेश के लाभार्थियों को अपना पक्का घर मिला है, अपने सपनों का घर मिला है। एक नया विश्वास आपके मन में पैदा हुआ है। मध्य प्रदेश के 1.75 लाख ऐसे परिवार जो अपने घर में आज प्रवेश कर रहे हैं, उन सभी को मैं बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।