Planning policy : शिक्षको ने कहा अब जाएंगे सुप्रीम कोर्ट, सरकार करें पहल , किया आंदोलन…
1 min read
Planning policy : शिक्षको ने कहा अब जाएंगे सुप्रीम कोर्ट, सरकार करें पहल , किया आंदोलन…
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : तत्कालीन सरकार द्वारा वर्ष 2016 में लागू नियोजन नीति को झारखण्ड हाई कोर्ट ने अबैध और असंवैधानिक करार देते हुए निरस्त कर दिया, वहीं आज साकची आम बगान मैदान में काफी संख्या में शिक्षक जुटे इसका पुर जोर विरोध किया ,वहीं शिक्षको ने कहा कि सरकार इस मामले को पहल करें ,ताकि किसी का घर बर्बाद न हो।वहीं शिक्षकों ने कहा कि पिछली सरकार ने नियोजन नीति के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति किया था।
वहीं हाईकोर्ट ने 2016 में लागू नियोजन नीति को अबैध असंवेधानिक करार देते हुए निरस्त कर दिया इसमे शिक्षको की किया गलती है, हमलोगों हेमंत सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले पर पहल करें ताकि कोई शिक्षक बेरोजगार न हो, वहीं हमलोगों इस मामले को लेकर सुप्रीमकोर्ट भी जाएंगे।