Planning foundation : सीएम ने नगर निगम भवन का उदघाटन के साथ साथ शहरी जलापूर्ति योजना का किया शिलान्यास…
1 min read
Planning foundation : सीएम ने नगर निगम भवन का उदघाटन के साथ साथ शहरी जलापूर्ति योजना का किया शिलान्यास…
NEWSTODAYJ : देवघर-पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बाबा नगरी देवघर पहुंचे।दोपहर के देढ़ बजे नव निर्मित एयरपोर्ट में उनका चौपड़ लेंड किया ततपश्चात एक काफिले के साथ परिसदन पहुंचे।वही हवाई अड्डा में मुख्यमंत्री के आगवानी के लिए देवघर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सहित समर्थित पार्टी और जेएमएम के कई लीडर मौके पर मौजूद थे।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : पान मसाला व गुटखा बेचनेवाले दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज…
परिसदन में थोड़ी देर विश्राम के बाद मुख्यमंत्री देवघर नगर निगम का नवनिर्मित कार्यालय का उदघाटन किया साथ ही शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास भी किया और मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जॉब कार्ड वितरण,पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण किया।अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने निगम के नए भवन के निर्माण पर शुभकामनाएं दिया साथ ही सभी निकाय प्रतिनिधियों की भी तरिफ करते हुए उनके हौसले को बढ़ाया।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य धीरे धीरे अब आगे बढ़ रहा है इस संक्रमण से लड़ाई अकेले नहीं लड़ी जा सकती है।
इसमें आप सभी का सहयोग चाहिए।वहीं मुख्यमंत्री ने कहा की हमारा राज्य गरीबों मजदूरों का राज्य है बहुत से भाई बहन हमारे दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं ।कोरोना जैसे विषम परिस्थिति में भी हमलोगों ने दूसरे राज्यों से अपने मजदूरों को वापस लाया बाद में इसे देखकर अन्य राज्यों ने भी इसकी शुरुआत की। हमारे बहुत से बहने कपड़ा उद्योग से जुड़कर दूसरे राज्यो में मजदूरी करती है बदले में उन्हें सिर्फ पांच छह हजार रुपया मिलता है और उनका वहां शोषण भी किया जाता है हम लोगों ने निर्णय लिया है हम अपनी बहनों को बहुत जल्दी ₹10000 मासिक वेतन पर अपने राज्य में रोजगार देंगे ताकि नहीं कहीं दूसरे राज्य नहीं जाना पड़े।
हेमंत सोरेन ने कहा कि यह जो बीमारी कोरोना महामारी है यह अपने हमारे देश में नहीं आया है इसे भारतीय जनता पार्टी में विदेशों से मंगवाया है।वहीं मुख्यमंत्री ने दीदी किचन की तारीफ करते हुए कहा कोरोना जैसे महामारी वाले समय में लॉकडाउन में जब लोगों के पास पैसा नहीं था उनकी हालत खराब थी उस वक्त हमारी सरकार ने पंचायत स्तर पर दीदी कीचन चल वाया और लोगों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध करवाया गया जिसकी तारीफ विश्व कर रहा है।
यह भी पढ़े…Happy Navratri 2020 : मां दुर्गा के भक्तों को लुभा रहे विदेशी फल…
कृषिमंत्री बादल पत्रलेख ने मुख्यमंत्री की तारीफ़ करते हुए कहा कि बहुत से नेता जब हवा हवाई बातें कर रहे थे तो हमारे मुख्यमंत्री उस बक्त प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की चिंता कर रहे थे और उन्होंने ऐसा कर दिखाया ।हेमंत सोरेन देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री थे जिन्होंने अपने प्रवासी मजदूरों को राज्य में वापस लाकर इतिहास बनाया ।दोपहर के लगभग 3 बजे के करीब परिसदन में भोजन किया तदुपरांत थोड़ी देर विश्राम के बाद रांची के लिए प्रस्थान कर गए।कर्यक्रम में मुख्यरूप से कृषि मंत्री बादल पत्रलेख,पूर्व मंत्री और राजद जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान,कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय,महानगर अध्यक्ष सुरेश साह सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।