Plane Emergency:यात्रा के दौरान यात्री के फोन में लगी आग,फिर मची अफरा तफरी
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली: इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा के दौरान यात्री के फोन में आग लग गई थी. नागरिक विमानन के अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है. उनके अनुसार इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली उड़ान में गुरुवार को एक यात्री के मोबाइल फोन में आग लगी थी लेकिन केबिन क्रू के सदस्यों ने आग बुझाने वाले यंत्र की मदद से उस पर तुरंत ही काबू पा लिया. विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने कहा. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई चोट नहीं आई है.
अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट 6ई 2037 डिब्रूगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी चालक दल के एक सदस्य ने एक यात्री के फोन से चिंगारी और धुआं निकलते देखा. इसके बाद केबिन क्रू के सदस्य ने आग बुझाने वाले यंत्र की मदद से आग को बुझा दिया.
यह भी पढ़े….Plane Crashed:विमान पहाड़ से टकराकर क्रैश,132 लोग ने गंवाई जान
विमान गुरुवार दोपहर करीब 12.45 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया. इंडिगो ने अपने एक बयान में कहा, “डिब्रूगढ़ से दिल्ली की उड़ान 6ई 2037 में एक मोबाइल डिवाइस से धुएं की घटना हुई. इंडिगो अपने चालक दल को आपात स्थिति को मैनेज करने के लिए विशेष ट्रेनिंग देता है और उन्होंने आपात स्थिति को तुरंत ही काबू कर लिया. इस घटना से यात्री या इंडिगो की जहाज को कोई नुकसान नहीं हुआ है.”