Picket display : आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाये जाने की घोषणा किये जाने से, नाराज कर्मियों ने धरना प्रदशन शुरू किया…
1 min read
Picket display : आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाये जाने की घोषणा किये जाने से, नाराज कर्मियों ने धरना प्रदशन शुरू किया…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर। सरायकेला आउटसोर्सिंग कर्मियों के हटाये जाने की घोषणा किये जाने को लेकर कर्मचारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया हैं, वहीं आज गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने धरना दिया और नारेबाजी किया।
यह भी पढ़े…DHANBAD NEWS:धनबाद जेल में एसएसपी के नेतृत्व में छापा नगद सहित गुटखा व तम्बाकू बरामद
वहीं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना काल हमलोगों ने बहुत काम किया और सरकार अब हटा रही है जिसके कारण हमलोगों के घर की स्तिथि काफी खराब हो जाएगी इस लिए हमलोगों को नही हटाया जाय।