Petrol Diesel price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव,जानिए कितनी बढ़ी कीमत
1 min read
NEWSTODAYJ_पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव (Petrol Diesel Price Bihar) जारी है. 13 जनवरी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आया है. बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35 व 32 पैसे का उछाल देखा गया है. बुधवार को बिहार में पेट्रोल 107.62 था, जो बढ़कर 107.97 रुपये हो गया. वहीं, डीजल 92.68 से बढ़कर 93.00 रुपये हो गया. राजधानी पटना की बात करें तो यहां दो दिनों से पेट्रोल- डीजल के दामों को कोई बदलाव नहीं हुआ है. पटना में पेट्रोल 105.90 रुपये और डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
जिला/शहर पेट्रोल की कीमत
दरभंगा 106.61 ₹/L
भागलपुर 107.40 ₹/L
पूर्णिया 107.43 ₹/L
गया 107.11 ₹/L
मुजफ्फरपुर 106.72 ₹/L
समस्तीपुर 106.28 ₹/L
वैशाली 106.31 ₹/L
मधुबनी 107.35 ₹/L
भोजपुर 106.56 ₹/L
सिवान 107.16 ₹/L
किशनगंज 108.09 ₹/L
कुछ जिलों/शहरों में डीजल के दाम
यह भी पढ़े…Petrol Diesel Price: जानिए आज के पेट्रोल डीजल के भाव,कितना हुआ उतार चढ़ाव
जिला/शहर डीजल की कीमत
दरभंगा 91.73 ₹/L
भागलपुर 92.47 ₹/L
पूर्णिया 92.50 ₹/L
गया 92.22 ₹/L
मुजफ्फरपुर 91.83 ₹/L
समस्तीपुर 91.42 ₹/L
वैशाली 91.47 ₹/L
मधुबनी 92.42 ₹/L
भोजपुर 91.70 ₹/L
सिवान 92.27 ₹/L
किशनगंज 93.12 ₹/L
बता दें कि देश कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं. नये दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट से ली जा सकती है. इसके अलावा मोबाइल फोन पर एसएमएस (SMS) के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के दाम चेक किये जा सकते हैं.