Petrol diesel price:दस दिनों में नौवीं बार पेट्रोल-डीजल के रेट्स बढ़े,84 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा
1 min read
NEWSTODAYJ_New Delhi: सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. कंपनियों ने एक बार फिर से महंगाई का झटका दिया है. बीते दिनों की तरह आज भी तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. आज 84 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए गए हैं. मालूम हो कि पिछले दस दिनों में नौवीं बार पेट्रोल-डीजल के रेट्स बढ़े हैं.
यह भी पढ़े….Petrol diesel price:लगातार सातवें दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में उछाल, कितनी बढ़ गई कीमत जानिए
तेल कंपनी IOCL के ताजा रेट्स के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद, राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में 84 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. यहां पर पेट्रोल 116.72 रुपये में पहुंच गया है, जबकि डीजल 100.94 रुपये का हो गया है.
इसके अलावा, अन्य महानगरों की बात करें तो चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल पर 76 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद पेट्रोल 107.45 रुपये प्रति लीटर की कीमत में बिक रहा है. वहीं, डीजल 97.52 रुपये में बिक रहा. कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल पर 83 पैसे और डीजल पर 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल के दाम बढ़कर 111.35 रुपये और डीजल के रेट्स बढ़कर 96.22 रुपये हो गए हैं.