
NEWSTODAYJ_दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। केंद्र के इस निर्णय के बाद राज्य सरकारों ने भी ईंधन पर वैट कम करके दोहरा अपने नागरिकों को राहत दी है। राज्यों के वैट कम करने के चलते अब देश के 17 राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपये से नीचे आ गए है।
यहां पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये के नीचे
राजधानी पेट्रोल रुपये प्रति लीटर डीजल रुपये प्रति लीटर
लखनऊ. 95.28 86.8
चंडीगढ़ 94.23 80.9
देहरादून 99.41 87.56
शिमला 95.78 80.35
रांची 98.52 91.56
गांधीनगर 95.35 89.33
पणजी 96.38 87.27
पोर्ट ब्लेयर 87.1 80.96
ईटानगर 92.02 79.63
दमन 93.02 86.9
अइजोल 94.26 79.73
दिसपुर 94.58 81.29
पुड्डुचेरी 94.94 83.58
गंगटोक 97.7 82.25
कोहिमा 98.05 84.68
यह भी पढ़े….Petrol Diesel Price:आज फिर बढे पेट्रोल-डीजल के दाम,लगातार चौथे दिन इजाफा
यहां पेट्रोल अभी भी 100 रुपये के पार
राजधानी पेट्रोल रुपये प्रति लीटर डीजल रुपये प्रति लीटर
नई दिल्ली 103.97 86.67
रायपुर 101.88 93.78
चेन्नई 101.4. 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
पटना 105.9 91.09
भोपाल 107.23. 90.87
मुंबई 109.98 94.14
जयपुर 111.1. 95.71
हैदराबाद 108.2. 94.62
बेंगलुरु 100.58 85.01
श्रीनगर 100.36 83.91
भुवनेश्वर 104.91 94.51
लेह 102.99 86.67
तिरुवनंतपुरम 106.36 93.47
इम्फाल 100.15 84.55
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा