Overturn on the highway : हाईवे पर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, लोग बाल्टियों-बोतलों में लूटकर ले गए…
1 min read
Overturn on the highway : हाईवे पर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, लोग बाल्टियों-बोतलों में लूटकर ले गए…
NEWSTODAYJ : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पेट्रोल से भरा टैंकर बीच हाईवे पर पलट गया। लोगों ने मदद करने की बजाय टैंकर से पेट्रोल लूट लिया। जानकारी के अनुसार, ऊना से हमीरपुर की ओर आ रहा पेट्रोल से भरा टैंकर हमीरपुर जिले के भोटा में पैरापिट से टकराकर नेशनल हाईवे पर पलट गया। ट्रक चालक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।
हादसा भोटा से दो किलोमीटर दूर कुहणी मोड़ पर हुआ।हादसे के बाद हजारों लीटर पेट्रोल सड़क पर बह गया। वहीं, टैंकर पलटने की खबर सुनते ही मौके पर काफी लोग पहुंचे और मदद के बजाय बोतलों और बाल्टियों में पेट्रोल भरकर ले गए। किसी ने भी टैंकर चालक का हाल तक नहीं पूछा। पेट्रोल सड़क पर बहने से दोपहिया वाहन स्किड भी हुए। सूचना मिलते ही भोटा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई अजैब सिंह ने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।